चुनाव 2023: इस समय मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बोल बहुत ही अच्छे चल रहें है फिर चाहे वो कॉंग्रेस हो या भाजपा। इसी को लेकर एक बड़ी न्यूज सामने या रही है की कमलनाथ एक एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने कुछ 11 वचनों की सौगात को जनता के सामने रखा है ।

मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव 2023 नवंबर में होने वाला है जिसको लेकर कभी कमलनाथ तो कभी शिवराज सिंह चौहान दोनों ही एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर या रहे हैं । लेकिन इससे जनता को क्या फायदा होता है ये चुनाव के बाद ही पता चलेगा क्योंकि चुनाव के पहले जनता के प्रति नेताओं के आभाव कुछ जायज नहीं लगते हैं ।
क्या हैं 11 वचन : चुनाव 2023
- 🔘 – महिलाओं को 1500 रूपये महीने
- जैसे की शिवराज सरकार ने अपनी बहनों के लिए हर महीने 1000 रुपए दे रहें हैं वैसे ही कॉंग्रेस ने भी अपनी बहनों के 1500 रुपये देने की बात कही है । हालंकी शिवराज सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 3000 तक ले जाने की बात कही है पर कॉंग्रेस की तरफ से ऐसा कुछ बयान नहीं आया है ।
- 🔘 – 500 रुपए में गैस सिलेंडर
- कॉंग्रेस ने सभी को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही हैं वही दूसरी ओर शिवराज सरकार ने केवल उज्ज्वला योजना वालों के लिए ही 450 में गैस सिलेंडर देने की बात कही है ।
- 🔘 – 100 यूनिट बिजली फ़्री, 200 हाफ
- कॉंग्रेस ने अपनी इस सौगात में कहा है की सभी लोगों को वो 100 यूनिट बिजली का बिल माफ करेगी वही जिनका बिल 200 यूनिट तक जाता है उन्हे वह आधा माफ करने की बात की है
- 🔘 – किसानों का कर्ज होगा माफ
- किसानों के कर्ज को लेकर दोनों सरकारें अपने अपने बयान में यही बात की है की हम किसानों का दर्द समजते है ओर उनका कर्ज माफ करेंगे । लेकिन बात यहाँ यह है की यदि शिवराज सिंह की सरकार है तो फिर किसानों का कर्ज कैसा ये एक बड़ी बात है ।
- 🔘 – पुरानी पेंशन योजना लागू होगी
- कॉंग्रेस ने फिर एक बार पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की बातको छेड़ दी है ।
- 🔘 – 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ़्री
- किसानों के सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर की बिजली को फ्री में देने की बात की है
- 🔘 – किसानों के बिजली बिल माफ
- किसानों के लिए जो भी बिजली बिल वो सारा का सारा माफ करने की बात कही है
- 🔘 – ओबीसी को 27% आरक्षण
- ये सबसे बड़ा मुद्दा है की शिवराज सरकार ने ओबीसी के आरक्षण को नहीं बढ़ाया है न ही उसकी कोई बात करती है बल्कि कॉंग्रेस ने इसको बढ़ाकर 27% तक करने ी बात की है
- 🔘 – 12 घंटे सिंचाई के लिये बिजली
- गाँव में अभी बिजली को लेकर बहुत समस्या है जिसको लेकर कॉंग्रेस ने ये बड़ी बात की है
- 🔘 – जातिगत जनगणना करायेंगे
- सभी जातियों की जंगड़ना कराने की बात कही गई है
- 🔘 – किसानों के मुकदमे वापस होंगे।
- किसानों के ऊपर जीतने भी मुकदमे चल रहे हों चाहे वे जेसे भी हों उनको वापिस लेने की बात कही है ।
ये भी पढ़ें : क्या फिर बनेगें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान :चुनाव 2023
कितनी सीट मिल सकती है कॉंग्रेस को
सीट की बात की जाय तो कॉंग्रेस इस बार सरकार बनाने की प्रबल दावेदार नजर या रही है क्योंकि लास्ट टाइम भी उन्होंने चुनाव जीता था पर दुर्भाग्यपूर्ण उनको ज्यादा दिन की सरकार चलाने का मौका नहीं मिला है ।

ndtv की एक अपिन्यन पोल के मुताबिक कॉंग्रेस इस बार मध्यप्रदेश पर अपनी सरकार बना सकती है जिसे लेकर भाजपा में थोड़ी टेंशन नजर या रही है ।
आपका क्या मत कहता है इस बार की विधानसभा चुनाव को लेकर हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं । धन्यवाद