पटवारी घोटाला 2023: बीते दिनों से चल रहे पटवारी घोटाले की रैलियाँ और आंदोलन के चलते लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं लोग कहते हैं की ये सब सरकार अपने आने वाले चुनाव को लेकर अपनी बड़ाई बताने के लिए कर रही है

इसी बीच National Educated Youth Union ने कहा
अपनी मेहनत से पटवारी परीक्षा में 139 मार्क्स लेकर आने वाली हमारी बहन का NRI के Toppers को खुला चैलेंज, आओ साथ में मीडिया के सामने टेस्ट देते हैंI यदि इस परीक्षा में फर्जीवाड़ा नहीं हुआ होता,Normalization राक्षस नहीं होता तो अपनी बहन भी चयनित होती और ऐसे हजारों अभ्यर्थी हैंI
अपनी मेहनत से पटवारी परीक्षा में 139 मार्क्स लेकर आने वाली हमारी बहन का NRI के Toppers को खुला चैलेंज, आओ साथ में मीडिया के सामने टेस्ट देते हैंI
— National Educated Youth Union (@NEYU4INDIA) July 16, 2023
यदि इस परीक्षा में फर्जीवाड़ा नहीं हुआ होता,Normalization राक्षस नहीं होता तो अपनी बहन भी चयनित होती और ऐसे हजारों अभ्यर्थी हैंI… pic.twitter.com/VYHMosCQbV
पटवारी घोटाला 2023: अभ्यर्थी ने कहा
अभ्यर्थी ने कहा की पेपर कराने वाली एजेंसी ने एक Normalization करना ये सब ही भ्रस्टाचार कराने की चाल है । अगर आपको पता न हो तो की Normalization क्या हम आपको बता दे की Normalization एक प्रक्रिया है जिसमे की कोई अभ्यर्थी किसी भी सेट का पेपर दे तो तो उसके पेपर का रिजल्ट तो उसी टाइम मिल जाता है पर Normalization से उस पेपर को दुबारा evaluate करते है जिसमे पता चलता की आपका पेपर कितना सरल या कठिन था अगर एजेंसी को लगता है की पेपर कठिन था तो कितना कठिन था उसको उस प्रकार से नंबर दिया जाता है यही Normalization की प्रक्रिया है।
पटवारी घोटाला 2023: टॉपर का कहना
पटवारी टॉपर पूजा रावत ने कहा की हमारी इतनी औकात नहीं है की 15 लाख दे सकें । और देखा जाय तो कुछ हद तक ये बात भी सही है की कुछ दोषियों की वजह से सबको सजा मिले ये तो कहीं का न्याय नहीं है इसलिए बहुत से लोगों का कहना है की जिन्होंने ये परीक्षा पास कर ली ये सरकार को ऊनहे जल्द से जल्द नियुक्ति देनी चाहिए ।
पटवारी परीक्षा की टॉपर ने किया बड़ा खुलासा, बोली, 15 लाख देने की मेरी औकात नहीं है!|MP Tak@BJP4MP @INCMP @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/X9iIcAYy2T
— MP Tak (@MPTakOfficial) July 17, 2023
पटवारी परीक्षा जिसमें 10 लाख छात्रों ने परीक्षा दी उसमें तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली ये पूनम राजावत जी हैं जिनको ये नहीं पता कि मध्यप्रदेश में कितने जिले हैं, कितने संभाग हैं और कौन सा जिला किस संभाग में है… और तीसरी रैंक ले आयीं 😡
— National Educated Youth Union (@NEYU4INDIA) July 17, 2023
मीडिया वाले जितने भी Topper हैं सबका… pic.twitter.com/QaZldyKGht