पटवारी भर्ती घोटाला में बोले मुख्य-मंत्री शिवराज सिंह चौहान :सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।

पटवारी भर्ती घोटाला 2023: पटवारी भर्ती में घोटाले की आशंका को लेकर माननीय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बैंच में जनहित याचिका (P.I.L)दायर की गई। माननीय हाईकोर्ट के रिटायर्ड या सिटिंग जज की अध्यक्षता में इसकी जाँच की मांग की गई है।

साथ ही जब तक इस जनहित याचिका की सुनवाई पूरी नही की जाती तब तक इसकी आगे की पूरी प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग माननीय हाईकोर्ट में इस जनहित याचिका के माध्यम से की गई साथ ही, इसकी पूरी सुनवाई न होने तक कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगे की भर्ती के विज्ञापन जारी करने को प्रतिबंधित करने की मांग माननीय हाईकोर्ट से इस जनहित याचिका में की गई है। विद्यार्थियों के हित में इस कार्य को करने के लिए सभी विद्यार्थियों की तरफ से एडवोकेट और समाजसेवी महेश्वर सिंह परमार जी का धन्यवाद। आपने इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर कानूनी माध्यम से इसकी जांच हेतु यह मुद्दा उठाया।

पटवारी भर्ती घोटाला

क्या है पटवारी भर्ती घोटाला:

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि ग्वालियर से एक ही कॉलेज में से Topper निकले हैं। लोगों का कहना है ग्वालियर के NRI कॉलेज 75% लोगों का सिलेक्शन हुआ है । लोगों का कहना है की केसे एक ही कॉलेज के इतने विद्यार्थी का सिलेक्शन हो सकता है ।

काँग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है की लगभग 50% पटवारी की सीट बिक गई थी इग्ज़ैम होने के पहले ही । इतना ही नहीं काँग्रेस का कहना की एक सीट के लिए उन्होंने 15 लाख रुपये बेची है

यानि अगर इस आकड़े से गणित लगाई जाय तो 5000×15 लाख=750 करोड़ का घोटाला हुआ हैI ये कहना काँग्रेस का है और इसके जांच के लिए उन्होंने मुख्य मंत्री से cbi जांच मांग की है

क्या बोले मुख्यमंत्री : पटवारी भर्ती घोटाला

कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा: CM

मेहनती विद्यार्थी को है चिंता : पटवारी भर्ती घोटाला

दरसल हमने जब लोगों की बात सुनी तो पता चला की मेहनती विद्यार्थी को चिंता है की कहीं पेपर रद्द न हो जाय । विद्यार्थी का कहना है की जेसे हम लोगों ने एक्साम दिया है और हमने मेहनत की है तो उसकी सजा हमें क्यू मिले । और कुछ हद तक देखा जाय तो बात तो ये भी सही है की दोषियों को सजा मिलनी चाहिए न की मासूमों को ।

पर लोगों का गुस्सा काफी बढ़ता जा रहा है की एमपी में कोई भी परीक्षा बिना भ्रष्टाचार के नहीं हो सकता । इसलिए लोगों ओर कॉंग्रेस की मांग है की पेपर को रद्द किया जाय और निष्पक्ष रूप से दुबारा पेपर कराया जाय ।

National Educated Youth Union का क्या है कहना

सभी साथी इस सूचना को ध्यान से पढ़ें, किसी भी Lollipop के झांसे में न आयें यदि सरकार एक सप्ताह के अंदर इस पूरी परीक्षा की #CBI जाँच के आदेश नहीं देती है तो भोपाल में हल्ला बोल होगा। : National Educated Youth Union

क्या करना चाहिए आपको

अगर आपको कुछ करना ही है तो वो आपके विचार के ऊपर निर्भर करता है क्युकी ऐसा नहीं है घोटाला नहीं हुआ है और पेपर रद्द करना भी सही नहीं होगा क्युकी इसमे से जो लोग सच में पढ़कर इस परीक्षा को पास किया है उनका तो हौसला टूट ही जायगा न । अब फैसला आप लोगों को करना है की जांच कैसी होनी चाहिए । आप लोगों के मन में जो भी है कृपया हमें कमेन्ट करके या हमसे contact करके हमें मेल करें ।

मुख्य-मंत्री सीखो कमाओ योजना का फॉर्म केसे अप्लाइ करें

1 thought on “पटवारी भर्ती घोटाला में बोले मुख्य-मंत्री शिवराज सिंह चौहान :सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।”

Leave a comment