मध्य-प्रदेश हाईकोर्ट: 2023 में पटवारी भर्ती घोटाला: माननीय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बैंच में पटवारी भर्ती में घोटाले की आशंका को लेकर जनहित याचिका (PIL) दाखिल की गई। इसकी जांच माननीय हाईकोर्ट के रिटायर्ड या सिटिंग जज की अध्यक्षता में की जानी चाहिए।
मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के बारे में सोशल मीडिया में चर्चा हुई है कि टोपर ग्वालियर के एक ही कॉलेज से निकले हैं। लोगों का कहना है कि ग्वालियर के NRI कॉलेज में 75% लोग चुने गए हैं। लोगों का कहना है कि एक कॉलेज में इतने विद्यार्थियों का चुनाव कैसे हो सकता है?
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इग्ज़ैम से पहले ही लगभग 50% पटवारी सीट बेची गई थीं। कांग्रेस ने कहा कि एक सीट के लिए उन्होंने 15 लाख रुपये खर्च किए हैं।
यानि अगर इस आकड़े से गणित लगाई जाय तो 5000×15 लाख=750 करोड़ का घोटाला हुआ हैI ये कहना काँग्रेस का है और इसके जांच के लिए उन्होंने मुख्य मंत्री से cbi जांच मांग की है
मध्य-प्रदेश हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बैंच में दायर की गई जनहित याचिका को 19 जुलाई 2023 को हाईकोर्ट की डबल बैंच में सुनवाई की जाएगी, जो मध्यप्रदेश में चर्चित पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर है।
इस जनहित याचिका में हाईकोर्ट के रिटायर्ड या सिटिंग जज की अध्यक्षता में पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच को स्थगित करने की मांग की गई है।
चयनित अभ्यर्थी ने गृहमंत्री से मिलकर की बात
चयनित अभ्यर्थी का कहना की कुछ गुन्हेगार लोगों की वजह से हम चयनित अभ्यर्थी को ये सब सहना पड़ रहा है और इनका कहना है की कुछ कोचिंग सेंटर पटवारी घोटाला के नाम अपने कोचिंग संस्थान को फिर से भरना चाहते हैं और इन सब के पीछे कुछ पोलिटिकल पार्टियां अपना चुनावी मुद्दा लेकर ये सब काम करवा रहे हैं ।
छात्रों का कहना है की सरकार दोषियों को सजा दे हमें क्यू सजा दे रही है हम सब को नियुक्ति देकर सरकार को निष्पक्ष रूप से जांच करवानी चाहिए
गृहमंत्री ने छात्रों को दिया भरोसा मंत्री जी का कहना है की हम भी चाहते है की दोषियों को सजा मिले छात्रों को न्याय मिले लेकिन कॉंग्रेस यहाँ गंदी राजनीति करके छात्रों का मनोबल तोड़ रही है । मंत्री जी ने कहा की कॉंग्रेस शिवराज सरकार के 1 लाख नौकरी देने के वचन से घबराकर ये सब ढोंग रचा है ।
कॉंग्रेस का है ये कहना
कॉंग्रेस का कहना है की मुख्यमंत्री जल्द से जल्द निसपक्ष जांच कराए जांच के लिए cbi को सौपना चाहिए । और पटवारी की परीक्षा को निरस्त करके दोबारा पेपर कराए जाय ।
पटवारी भर्ती घोटाला में बोले मुख्य-मंत्री शिवराज सिंह चौहान
कॉंग्रेस : सरकार का कोई भी काम बिना भ्रष्टाचार के नहीं होता है इसको लेकर सरकार को नए कदम उठाने चाहिए । अब सरकार का ये आखिरी साल है सरकार को अच्छे काम करना चाहिये नहीं तो जनता माफ नहीं करेगी ।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बैंच में दायर की गई जनहित याचिका को 19 जुलाई 2023 को हाईकोर्ट की डबल बैंच में सुनवाई की जाएगी, जो मध्यप्रदेश में चर्चित पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर है।
इस जनहित याचिका में हाईकोर्ट के रिटायर्ड या सिटिंग जज की अध्यक्षता में पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच को स्थगित करने की मांग की गई है।
भोजपुरी सिंगर ने गाने के माध्यम से खोले घोटले के राज
प्रसिद्ध भोजपूरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने अपने ‘एमपी में का बा’ गाने के माध्यम से मध्य-प्रदेश सरकार के घोटालों का किया विख्यान , उन्होंने पेशाब कांड से लेकर पटवारी घोटले तक की बात अपने गाने के माध्यम से ख डाली
MP में का बा..! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #viralshorts #viralshort #view #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/BFBdo82fRP
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 13, 2023