मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना : वैकन्सी के लिए अप्लाइ करने का सरल और अच्छा तरीका

आज ही मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अपना नाम रजिस्टर करें और हर महीने 8 से 10 हजार रूपये कमाएं। मध्यप्रदेश सरकार ने ‘सीखो-कमाओ योजना’ की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। यह योजना मध्यप्रदेश के कमजोर आर्थिक स्थानों के युवाओं को भारतीय ग्रामीण उद्योग विकास संगठन (BUDDI) के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करेगी, ताकि उन्हें नौकरी या अपना व्यापार शुरू करने के लिए आवश्यक कौशल प्राप्त हो सकें। इस लेख में, हम इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8 हज़ार से 10 हज़ार रूपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्राप्त होगा। प्रशिक्षण के बाद निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अथवा फ़ॉर्मेटिव एसेसमेंट के बाद मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोज़गार बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इसके लिए योजना से कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा गया है। योजना में देश एवं प्रदेश के ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान पात्र होंगे, जिनके पास PAN और GST पंजीयन है। अब तक लगभग 10 हज़ार 429 प्रतिष्ठानों को पंजीकृत किया जा चुका है। इनमें 23 अन्य राज्य के प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। प्रतिष्ठानों द्वारा लगभग 34 हज़ार 690 वेकेन्सी (प्रशिक्षण की सीट) क्रिएट की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में 18 से 29 वर्ष आयु तक के मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी युवा पात्र हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च है। चयनित युवा छात्र, प्रशिक्षणार्थी कहलाए जाएंगे। प्रत्येक कोर्स के लिए देय स्टाइपेंड का निर्धारण प्रावधानित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया गया है।

सीखो-कमाओ योजना अप्लाइ करने के लिए महत्वपूर्ण कदम :

  • सबसे आपने अपने मोबाईल पर मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को गूगल पर सर्च करें
  • उसके बाद आप को अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करना है
सीखो-कमाओ योजना
  • फिर आप लोगों को चेक बॉक्स में क्लिक करके आगे पेज में क्लिक करना है
सीखो-कमाओ योजना
  • फिर आपके सामने पंजीयन का पेज ओपन हो जायगा
  • जिसमे आपको अपनी समग्र Id को भरना होगा उसके बाद सत्यापित के बटन पर क्लिक करें.
सीखो-कमाओ योजना
  • सत्यापित करने बाद आपके सामने otp के लिए पेज ओपन होगा
  • otp सत्यापित करने के बाद आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल जायगी

प्रोफाइल खुलने के बाद आपको अपनी आइडेंटिटी फिल करनी होगी जिसमे आपका whatsapp नंबर को फिल करना होगा फिर और इसके बाद आपको अपनी email id को भी otp के द्वारा verify करनी होगी जिसके बाद आपकी एक प्रोफाइल आइडी बन जायगी जिसका मैसेज आपको अपने whatsapp पर मैसेज के द्वारा प्राप्त होगा । उसके बाद आपको उस आइडी पासवर्ड से इसी साइट में लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के बाद आपके समक्ष ये स्क्रीन दिखेगी ।

  • प्रोफाइल खुलने क बाद आपके सामने ये 👇स्क्रीन आयगी
सीखो-कमाओ योजना
  • ये स्क्रीन में आप अपनी शैक्षणिक योग्यता को फिल कर सकते हैं

और अधिक जानकारी के लिए आप कमेन्ट कर सकते है या फिर आप हमसे संपर्क कर सकते हैं । संपर्क करने के लिए आपको हमारी वेबसाइट में जाकर contact के पेज से मेल करना होगा फिर उसका रिप्लाई करेंगे ।

2 thoughts on “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना : वैकन्सी के लिए अप्लाइ करने का सरल और अच्छा तरीका”

Leave a comment