मध्य-प्रदेश में पटवारी का रिजल्ट आते ही लोगों का गुस्सा फूटा प्रसाशन पर

मध्य प्रदेश में घोटाले रुकने का नाम ही नहीं लेते उतने में दूसरा नया घोटाला सामने या जाता है 

पटवारी परीक्षा 2023 में भी उसी तरह की धांधली नजर या रही  है 

लोगों का कहना है की एमपी सरकार ने 50% सीट को परीक्षा से पहले ही बेच दिया था 

ग्वालियर के NRI कॉलेज के अभ्यर्थी टॉप 10 में है 

लोगों का कहना की एक ही कॉलेज के अभ्यर्थियों का रिजल्ट एक जैसा कैसे या सकता है

जिनसे लिखना पढ़ना नहीं आता वो लोग क्वालफाइ कैसे कर रहें है 

13 जुलाई को अभ्यर्थियों ने इंदौर के कलेक्टरेड का घेराव किया ओर निसपक्ष जांच की मांग की 

लोगों को मिल कॉंग्रेस ओर अन्य पोलिटिकल पार्टियों का साथ 

दरसल पोलिटिकल पार्टी ने इसे चुनावी मुद्दा बना कर सरकार का घेराव कर रही है 

सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा: CM ने कहा