मध्यप्रदेश चुनाव 2023: जैसे की आप लोगों को पता ही है की इस बार मध्य-प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहा । और सभी लोगों की अटकले इसी में है की कोण जीतेगा इस बार का चुनाव क्योंकि इस बार भाजपा को काँग्रेस देने वाली है कड़ी टक्कर जिसके चलते यह चुनाव और भी रोमांचक इस्तिथि में पहुँच गया है । और मुख्यमंत्री ने इस बार के चुनाव के लिए सभी प्रकार के अपने पाँसे को आजमा रहे हैं ।

क्या लाड़ली बहना ही जिताएंगी चुनाव : चुनाव 2023
लगता है इस बार मुख्यमंत्री को पूरा भरोसा है की मुझे चुनाव तो लाड़ली बहना ही जिताएंगी । क्योंकि बीते कुछ 7 से 8 महीने में मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान अपनी लाड़ली बहना के ऊपर ही है और हो भी न क्यूँ क्योंकि मध्यप्रदेश में महिलाओं की संख्या ज्यादा है पुरुषों से और भी कारण है की मुख्यमंत्री ने सिर्फ महिलों के वोट पर इतना निर्भर हैं ।
महिलों से वोट लेने के लिए मुख्यमंत्री ने खेले कई दांव
- लाड़ली बहना योजना :
- इसमे सबसे बड़ा दांव तो महिलाओं के ऊपर ही खेला जा रहा है क्योंकि पुरुषों के ऊपर तो मुख्यमंत्री का ध्यान भी नहीं है। लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री ने अब तक कई करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं । एमपी सरकार ने वित्तीय सहायता 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,250 रुपये प्रति माह कर दी थी और सरकारी नौकरियों में उनके लिए 35% आरक्षण की भी घोषणा की थी। इस योजना पर पांच साल में 60,000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
- लाड़ली बहना आवास योजना
- कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री ने अपनी लाड़ली बहनों के लिए एक और योजना की घोषणा की थी जिसमे जिन बहनों को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है उन्हे अब अपने घर बनाने के लिए पैसे दिए जाएंगे ।
- लाड़ली बहनों को मिलेंगे 450 रुपए में गैस
- इस बार का चुनाव जीतने के लिए मुख्यमंत्री ने पूरे दांव पेचे लगा दिए हैं उन्होंने अपनी बहनों को एक बार और खुश करने के लिए गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की और उन्हे 450 रुपए में गैस सीलेंडर देने का वादा किया है
क्या है काँग्रेस का कहना : चुनाव 2023
कॉंग्रेस का कहना की लोगों को पता है की इस बार का चुनाव मुख्यमंत्री के जितना उतना आसान नहीं होगा । इस लिए मुख्यमंत्री अपनी ओर से पैसा बहा रहें हैं हालंकी कॉंग्रेस ने भी लाड़ली बहना योजना का सुपोर्ट किया उनका कहना भी है की अगर हमारी सरकार बनी तो हम इस राशि को और भी बढ़ाएंगे ।
इस पर मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा है की जो अभी वादा कर रहा है उसके पर भरोसा है की जो आपको पैसा दे रहा है उसके ऊपर भरोसा है ।
क्या पुरुषों का कहना : चुनाव 2023
पुरुषों का कहना है की सरकार का पूरा ध्यान महिलों की तरफ है लगता है उन्हे पुरुषों से वोट नहीं चाहिए । क्योंकि सारी योजना का लाभ महिलाओं को ही मिल रहा है हालंकी उनका कहना है की अगर सरकार एक तरफ पैसे बाँट रही है तो दूसरी तरफ महंगाई को बढ़ाकर उसे वसूल भी कर रही है । क्योंकि घर का खर्च तो पुरुषों को ही चलना पड़ता है । तो साफ तौर से देखा जा सकता है की पुरुष सरकार के खिलाफ हैं ।
क्या है छात्रों का कहना : चुनाव 2023
इस बार के चुनाव में युवा लोगों का बहुत ही बड़ा योगदान होने वाला है इसमे हमें उन्हे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। पर ऐसा सिर्फ हमें लगता है क्योंकि सरकार को ऐसा नहीं लगता है नहीं तो वे पटवारी की परीक्षा में हुए धानदली की निष्पक्ष रुप से जांच कराती ।
छात्रों का कहना है की सरकार जिसके भी बने अगर छात्रों को उनका अधिकार सही से न मिले तो वो उनको वोट नहीं देंगे अधिकार से मतलब है की छात्रों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था कराना । क्योंकि सरकार को जब वोट चाहिए रहता है तब ही सरकार नौकरियां निकलती है वरना उनका इस ओर ध्यान भी नहीं रहता है
निष्कर्ष ये निकलता है की दोनों पार्टियों को पूरा जोर लगाना पड़ेगा अगर ये चुनाव जितना चाहते हैं तो और उन्हे सब ओर का ध्यान रखना होगा न की केवल बहनों बस का क्योंकि उनके राज्य में रहते तो सब हैं ।
आपका क्या मत हैं इस चुनाव में हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं । धन्यवाद
1 thought on “क्या फिर बनेगें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान :चुनाव 2023”